लातेहार, अगस्त 30 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड में हिंदू महासभा के आह्वान पर एसडीएम बिपिन कुमार दुबे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को अनिश्चितकालीन बंद का प्रखंड में मिला-जुला असर देखा गया। सुबह से ही हिंदू समुदाय से जुड़े सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रखे, जबकि अन्य समुदायों की दुकानें सामान्य दिनों की तरह खुली रहीं। बस स्टैंड से छोटी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन सामान्य रूप से जारी रहा, जिससे आमजन को परिवहन की कोई बड़ी परेशानी नहीं हुई। बंद को देखते हुए एसडीएम बिपिन कुमार दुबे के निर्देश पर प्रखंड के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई। साथ ही, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। प्रशासनिक सतर्कता के कारण बंद के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। ...