बोकारो, जून 29 -- महुआटांड़ थाना क्षेत्र के गोपो गांव में 27 वर्षीय विवाहिता भारती कुमारी की संदिग्ध स्थिति में मौत के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति हरदेव महतो ऊर्फ सेंटू और ससुर हेमलाल महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज होते ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतका के पिता ने राम किशुन महतो ने दामाद व समधी सहित अन्य के खिलाफ हत्या और दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसी आरोप के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि शुक्रवार अहले सुबह मृतका के पिता को सूचना दी गई कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत...