गिरडीह, दिसम्बर 2 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। आदिवासी इलाके महुआटांड़ में पिछले कई महीने से ट्रांसफार्मर खराब था। इसकी सूचना जब माले जिला कमेटी के राजेश सिन्हा को हुई तो उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारी को सूचना देने के साथ आवेदन भी दिया। इसके बाद बिजली विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर लगवा दिया गया। माले जिला कमेटी के सदस्य कन्हाई पांडेय और प्रखंड सचिव मसूदन कोल ने कहा कि जिस गांव के वोट से सरकार बनी है, जिनके वोट से प्रतिनिधि बने हैं। उस एरिया का भी काम यदि नहीं हो पाए तो समझिए सब बेकार है। माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि आंदोलन में शक्ति है। कुछ भी कार्य के लिए किसी का जी हुजूरी करने या गिड़गिड़ाने की भी जरूरत नहीं है। आप आंदोलन के लिए तैयार रहिए। अफसर खुद साथ देंगे। मौके पर मोहन कोल, सुरेश कोल, गणेश कोल, भीम कोल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्...