बोकारो, जून 4 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गुप्त सूचना के आधार पर महुआटांड़ थाना की पुलिस ने गांगपुर स्थित बंद फैक्ट्री के समीप एस्बेस्टस शीट के एक घर से तथा बाहर लगी एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन संख्या बीआर02टी-7385 से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया। मामले में गांगपुर के ही राजेन्द्र साव, बिनोद साव व विजय साव पर अवैध शराब निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं बिक्री करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई। इससे पहले थाना प्रभारी कृष्णा कुशवाहा ने बताया कि सूचना पर सत्यापन हेतु छापामारी दल का गठन किया। वहां पहुंचते ही राजेन्द्र साव, बिनोद साव व विजय साव तथा अन्य व्यक्ति इधर उधर भागने लगे। हालांकि पुलिस के द्वारा पीछा किया गया परन्तु जंगल झाड़ी का फायदा उठाते वपे सभी व्यक्ति भागने में सफल रहे। वहीं छानबीन करने पर बंद फैक्ट्री के समीप एक कमरे में तथा बाहर लगी व...