काशीपुर, मार्च 16 -- काशीपुर, संवाददाता। महुआखेड़ागंज स्थित सिंगल स्प्रिंग टैक्स प्राइवेट लि. में आग लगने से लाखों रुपये मूल्य की रुई व कच्चा माल जलकर राख हो गया। सूचना पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। रविवार की दोपहर फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि महुआखेड़ागंज में सिंगल स्प्रिंग टैक्स प्राइवेट लि.में आग लगी है। सूचना पर लीडिंग फायरमैन खीमानंद के नेतृत्व में एक फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। जहां आग फैक्ट्री के साइक्लोन मशीन रूम तथा रॉ मैटेरियल यार्ड में लगी थी। जिसे फायर यूनिट की मदद से फैक्ट्री कर्मियों ने पूर्ण रूप से बुझा लिया। आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामकुमार, चालक दीपक राठौर, चालक सुमित पवार, फायरमैन सनी कुमार, सोमवीर पंवार, महिला फायरमैन शिखा मलिक, नमिता व कविता आदि रहे। ...