आरा, दिसम्बर 19 -- बिहिया। निज संवाददाता प्रखंड के श्रीमती शिव सखी दुबे प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय महुआंव में त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक परीक्षा कदाचारमुक्त हो रही है। प्रधानाध्यापक संतोष कुमार की ओर से परीक्षा से पूर्व विद्यालय के सभी शिक्षक /शिक्षिकाओं को परीक्षा से संबंधित निर्देश दिया गया कि किसी भी तरह से कदाचार में पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक प्रशांति, रश्मि सिन्हा ,मनीषा यादव ,नरेश कुमार कुमार गौरव, अमरेंद्र ओझा ,दीपक वर्मा, चंदन कुमार सिंह, आशीष मिश्रा, महावीर सिंह और परिचारी करीमन यादव ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...