औरंगाबाद, नवम्बर 2 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा प्रखंड के महुआंव टोला महेशपुर के ग्रामीणों ने रविवार को लगातार 15वें दिन सड़क और पुल निर्माण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक पुल और सड़क नहीं बनेगी, तब तक वे विधानसभा चुनाव में वोट नहीं देंगे। ग्रामीणों का कहना है कि महुआंव गांव से महेशपुर टोला तक पुनपुन नदी पर पुल और नारायणपुर-महेशपुर व कनौखर-महेशपुर मार्ग तक सड़क निर्माण की मांग वर्षों से लंबित है। कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस मुद्दे को पूर्व सांसद महाबली सिंह के समक्ष भी रखा गया था। उन्होंने निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन वह अब तक पूरा नहीं हुआ। गुस्साए ग्रामीणों ने पुल नहीं तो वोट नहीं और मुर्दाबाद के नारे लगाए। ...