देवरिया, जून 16 -- पथरदेवा, हिन्दुस्तान संवाद। पथरदेवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत महुअवां खुर्द में सरकारी धन के दुरुप्रयोग का मामला प्रकाश में आया है। गांव में भूमिगत नाली निर्माण में बिना टेंडर के लाखों रुपए का भुगतान करा लिया गया है। वहीं निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्रियों के मानक का भी ध्यान नहीं रखा गया है। इसकी पुष्टि सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी की जांच में हुआ है। गांव के अनिरुद्ध पांडेय ने कुछ दिन पहले जिला प्रशासन को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी द्वारा भूमिगत नाली निर्माण में जमकर अनियमितता बरती गई है। डीपीआरओ के निर्देश पर 04 जून 2025 को इसकी जांच सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार चौरसिया और कंसल्टिंग इंजीनियर द्वारा की गई। स्थलीय जांच के दौरान पता चला कि वित्तीय वर्ष 2022-2023 में भूमिगत न...