भभुआ, दिसम्बर 4 -- छात्र कोष व विकास कोष का प्रभार नहीं देने सहित लगे कई आरोप जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर जारी किया है आदेश भभुआ, नगर संवाददाता। रामगढ़ प्रखंड के महुअर स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक मिथिलेश कुमार चौधरी को कर्तव्यहीनता और मनमानेपन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार शिक्षक पर छात्र कोष एवं विकास कोष का प्रभार संबंधित प्रभारी को नहीं देने तथा विद्यालय संचालन में गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप साबित होने पर यह कार्रवाई की गई है। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार, शिक्षक द्वारा सरकारी सेवक आचार संहिता के विपरीत कार्य किए गए हैं। उन पर स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता और कार्यालयीय निर्देशों की अवहेलना का भी आरोप है। बताया गया कि विद्याल...