जहानाबाद, अक्टूबर 12 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के महुअरी गांव से 4 बोतल विदेशी शराब के साथ चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सदर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि चंदन कुमार विदेशी शराब का कारोबार करता है। तभी पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की गई, जिसमें चंदन कुमार के घर से विदेशी शराब की जब्ती के साथ उसे गिरफ्तार किया गया। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्लास्टिक के झोला में रॉयल स्टैग कंपनी की चार बोतल शराब छुपा कर रखी हुई थी। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में चंदन कुमार पर नामजद केस दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...