छपरा, सितम्बर 16 -- तरैया, एक संवाददाता।थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव स्थित महीनदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई । मृतक वार्ड सदस्य कमला प्रसाद साह का 40 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार साह बताया जाता है। इस सम्बंध में पिता वार्ड सदस्य कमला प्रसाद ने बताया कि शौच के बाद नदी में जाने से पैर फिसलने के कारण नदी की तेज धारा में बह गया जिससे मौत हो गई है। वहीं घटना की सूचना पाकर ग्रामीणग् जुटे और तैराक को बुलाकर नदी से उक्त युवक के शव को निकाला गया। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को अंत्य परीक्षण के लिए छपरा सदर अस्पताल में भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। रजऊ हो राजऊ कईसे पोसब बबुआ के हो रजऊ रजऊ हो रजऊ, अब बबुआ हम कईसे पोसब हो रजऊ। उक्त बिलाप मृतक की पत्नी रानी देवी शव से लिपटकर कर रही थी। मृतक को एक दुधमुंहा पुत्र...