छपरा, जून 18 -- हिन्दुस्तान असर दरियापुर। मही नदी के क्षतिग्रस्त बांधों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त बांधों की जांच शुरू की। इसके बाद इन बांधों का बोरे में मेटल भर कर मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। गौरतलब हो कि विगत 29 मई को हिंदुस्तान में 'दरियापुर के कई जगहों पर बांध कमजोर,नहीं शुरू हुई मरम्मत' शीर्षक से फोटो सहित खबर प्रकाशित की गई थी। खबर में अन्य नदियों के अलावा मही नदी के लोहछा, विश्वभरपुर, पूरदिलपुर, कोठियां आदि जगहों पर क्षतिग्रस्त व कमजोर हुए बांधों का विस्तार से उल्लेख किया गया था। इस खबर का असर हुआ। इसके बाद हिन्दुस्तान अखबार के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। साथ ही बधाई भी दी है। लोगों का कहना है कि अब बांधों की मरम्मत हो जाने से बाढ़ का खतरा फिलहाल टल गया है। अग...