नई दिल्ली, मार्च 11 -- संजय कपूर की वाइफ महीप ने फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स शो से लोगों के बीच पहचान बना ली है। उन्होंने बताया कि जब शो का पहला पार्ट आया तब तक वह अपने लुक को लेकर ज्यादा परवाह नहीं करती थीं। जब उन्होंने शो में अपनी बैक और बाल देखे तो लगा कि ध्यान देना चाहिए। इसके बाद महीप ने फिलर्स करवा लिए और जोकर जैसी लगने लगीं।फिलर्स नहीं किए सूट फिल्मफेयर से बातचीत में महीप कपूर ने कहा कि जब उन्होंने फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइब्स किया था तो एक मासूमियत थी। उन्हें नहीं पता था कि बैक से कैसी दिखती हैं। महीप बोलीं, 'मुझे नहीं पता था कि मैं पीछे से कैसे दिखती हूं। आपका बैकसाइड कौन देखता है? लेकिन मुझे लगा, हे भगवान, मेरे बाल, मेरी बैक... मुझे थोड़ा सा और वर्कआउट करना चाहिए। आप अपने शरीर का हर एंगल देखते हैं और अचानक अवेयर हो जा...