बगहा, जून 28 -- नरकटियागंज, हन्दिुस्तान संवाददाता। विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने बिजली विभाग पर जनहित का कोई कार्य नहीं कर सर्फि आम लोगों का दोहन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 13 वर्षीय अनाथ बच्चा आज जीएमसीएच,बेतिया में जीवन मौत से जुझ रहा है। दरअसल, नरकटियागंज प्रखंड के पोखरिया गांव के समीप बकरी चराने के दौरान स्व लक्ष्मण कुशवाहा का पुत्र आदत्यि कुमार हाइटेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। घटना की सूचना पर विधायक श्री गुप्ता उसे देखने गए थे। इसी क्रम में ग्रामीणों ने महीनों से हाइटेंशन तार के नीचे लटके होने की जानकारी दी। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि लंबे समय से हाइटेंशन तार के नीचे लटके होने की सूचना बारंबार विभाग में दी गई है किंतु कोई सुनने वाला नहीं है।इस पर विधायक ने कड़ी ना...