पाकुड़, नवम्बर 13 -- हिरणपुर, एसं। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत आरईओ विभाग से हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य सड़क से हाथकाठी गांव होते हुए बरमसिया व बेसिक स्कूल तक जाने वाली सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य लंबे समय से ठप पड़ा हुआ है। कार्य कई महीनों से बंद रहने के कारण लोगों को बेहतर सड़क का लाभ मिलने में देरी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात बीत जाने के बाद भी अब तक कार्य शुरू नहीं किया गया। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार कार्य शुरू होने के दौरान कुछ हिस्सों में ढलाई का काम संवेदक द्वारा कराया गया था। लेकिन कुछ ही दिनों में सड़क की सतह पर जगह-जगह दरारें पड़ गई। लोगों ने आरोप लगाया है कि कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। जिसके कारण सड़क पूरा होने से पहले ही टूटने लगी है। गौरतलब हो कि हाथका...