लखनऊ, मई 30 -- मोहनलालगंज। संवाददाता दखिनाशेखपुर का दुर्गेश बंद पेंशन शुरू करवाने के लिए कई महीनों से सम्पूर्ण समाधान दिवस से लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी। शुक्रवार को मोहनलालगंज तहसील में आयोजित विशेष समाधान दिवस में पहुंच कर गुहार लगाई। इसके बाद चंद समय में एसडीएम ने उसकी समस्या का निराकरण कराया गया। जुलाई माह से उसके खाते में पेंशन आने का आश्वासन दिया गया। मोहनलालगंज तहसील में आयोजित विशेष समाधान दिवस में समीक्षा में पता चला जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से सम्बंधित ब्लॉक व नगर पंचायत स्तर से प्राप्त आख्या के बाद 577 मामले लंबित पड़े हुए है। एसडीएम ने चार कम्प्यूटर आपरेटर लगाकर शिविर में लंबित प्रकरणों में से 250 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया। साथ ही निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत मोहनलालगंज व गोस...