उन्नाव, सितम्बर 8 -- उन्नाव। मानव संपदा पोर्टल पर महीनों से लंबित सैकड़ों चयन वेतनमान के मामलों का आखिरकार बीएसए ने समाधान कर दिया है। शिक्षक संगठनों और मीडिया में लगातार छाए मुद्दे पर गंभीरता दिखाकर बीएसए ने 1200 से अधिक मामलों का निस्तारण करके आदेश जारी किया हैं। जिसके बाद अब जनपद पूरे प्रदेश में चयन वेतनमान स्वीकृति के मामले में नंबर वन बन गया है। बीएसए ने बताया कि एक साथ सभी शिक्षकों का चयन वेतनमान लगाया हैं। प्रकरण को महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा संज्ञान लेते हुए सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को एक सप्ताह में प्रकरण को निस्तारित करने संबंधी पत्र जारी किया गया था। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए 485 चयन वेतनमान स्वीकृत कर दिए हैं। 755 चयन वेतनमान के आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं। ये आवेदन विभिन्न त्रुटियां अथवा प...