जमशेदपुर, मई 4 -- एमजीएम अस्पताल साकची को डिमना में शिफ्ट करने को लेकर सिर्फ बैठक दर बैठक ही होती रही, लेकिन उसे आज तक पूरी तरह शिफ्ट नहीं किया जा सका। एमजीएम अस्पताल के नए भवन को दिसंबर 2024 में ही पूरा होना था और उसे हैंडओवर किया जाना था, जो आजतक नहीं हो सका। पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को निर्माण कंपनी ने बताया था कि 31 मई को वह भवन हैंडओवर कर देगी। वहीं, अपर मुख्य सचिव अजय सिंह कई बार अस्पताल को साकची से डिमना में शिफ्ट करने को निर्देश चुके थे, लेकिन बार-बार पानी की समस्या आड़े आ रही थी कि स्वर्णरेखा से पाइपलाइन से पानी आएगा। आजतक पानी नहीं पहुंचा। इसपर अस्पताल परिसर में छह बोरिंग कराई गई, ताकि ताकि जबतक पाइपलाइन से पानी नहीं पहुंचेगा, तबतक इसी बोरिंग की पानी से अस्पताल चलाया जाएगा। बावजूद इसके मात्र कुछ ओपीडी को तो ...