बगहा, जनवरी 7 -- नरकटियागंज। नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र के एकमात्र हरदिया माई स्थान परिसर में रैन बसेरा है। रैन बसेरा के बोर्ड लगे यहां दो कमरे हैं। हालांकि पिछले लंबे समय से उसमें ताले लटक रहे हैं। मंगलवार को पड़ताल के दौरान आसपास के लोगों ने खुलासा किया कि पिछले कई सप्ताह से वह खुला ही नहीं है। करीब एक महीने पहले रात गुजारने के दृष्टिकोण से कई लोग वहां आए किंतु किसी के नहीं मिलने पर बैरंग लौट गए। कभी कभार कोई आता है तो ताला लटका देखकर लौट जाता है। जानकारों का कहना है कि दो तीन वर्ष पहले जाड़े के दिनों में उक्त रैन बसेरा नियमित खुलता था। लोग भी आकर ठहरते थे और नगर परिषद द्वारा स्टाफ की तैनाती की गई थी। उसके बाद नगर परिषद द्वारा सिर्फ कागज में रैन बसेरा का संचालन किया जा रहा है। ठंडा खत्म होने के बाद फर्जी बिल बनाकर भुगतान कर लिया जाता ...