जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- टाटानगर स्टेशन पर छठ पूजा के दौरान बिहार-यूपी मार्ग की ट्रेनों में यात्रियों की ज्यादा भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए रेलवे ने भीड़ नियंत्रण के विभिन्न उपाय करने का निर्णय लिया है। इसके तहत टिकट काउंटर के पास कई महीनों से बंद फुट ओवरब्रिज और प्लेटफार्म नंबर एक पर स्टेशन रोड ओवरब्रिज के रैंप को छठ से पहले यात्रियों के लिए खोलने की योजना बनाई गई है। सोमवार दोपहर रेलकर्मियों की टीम ने दोनों सुविधाओं का निरीक्षण कर स्थिति जांची ताकि सफाई और मरम्मत के बाद यह यात्रियों के लिए खोली जा सके। दक्षिण पूर्व जोन ने 17 सितंबर को भीड़ नियंत्रण को लेकर आदेश जारी किया था, जिसमें 16 अक्तूबर से 2 नवंबर तक सुरक्षा में विशेष उपाय करने का निर्देश था। स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यात्री ठहराव शिविर बनाए गए हैं, ताकि ट...