मुजफ्फरपुर, जून 25 -- जफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। वारदात के बाद महीनों फरार रहने वाले शातिर अपराधी सदर थाना इलाके में बाइपास फोरलेन पर पकड़े जा रहे हैं। बीते तीन साल के दौरान बाइपास पर 40 शातिर पकड़े जा चुके हैं। इनमें बैंक लुटेरे, डकैती व सुपारी शूटर तक शामिल हैं। बाइपास पर अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ भी हो चुकी है, जिसमें दो शातिर घायल हुए थे। सदर थाने की पुलिस ने ज्यादातर आर्म्स एक्ट और मादक पदार्थ के आरोपित को बाइपास पर डुमरी, पताही व मधुबनी के आसपास से गिरफ्तार किया है। गोबरसही में 2019 में आईसीआईसीआई बैंक लूट के बाद हफ्तों पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे मास्टर माइंड हिमांशु को पुलिस ने बाइपास पर मधुबनी के पास से पकड़ा था। उसके पास से हथियार और मादक पदार्थ जब्त किए गए थे। बाद में हिमांशु की निशानदेही पर गिरोह के कई अन्य शातिर पकड़े...