लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- लखीमपुर। जिले में चल रही परियोजनाओं के निर्माण पूरा होने का समय महीनों पहले बीत गया है लेकिन अब तक निर्माण पूरा नहीं हो सका है। इससे सीएमआईएस पर जिले की रैंकिंग खराब हो रही है वहीं जिले के विकास में भी कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही से बाधा उत्पन्न हो रही है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने समीक्षा ने बाद निर्माणाधीन 20 परियोजनाओं की कार्यदायी संस्थाओं के जिला प्रबंधकों को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण उपस्थित होने का निर्देश दिया है। डीएम ने लेटलतीफी पर ब्लैक लिस्ट करने की भी चेतावनी दी है। जिले में निर्माणाधीन परियोजनाएं जो महीनों पहले पूरी हो जानी थी वह अभी भी अधूरी है। इसमें फूलबेहड़ में राजकीय महिला आईटीआई का निर्माण अक्टूबर में पूरा होना था लेकिन अब तक पूरा नहीं हो सका है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ...