नई दिल्ली, जनवरी 29 -- भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पिछले सात महीनों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर फंसी हुई हैं। वह जून 2023 में अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर के साथ आठ दिन के लिए आईएसएस पहुंची थीं, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण उनकी वापसी टलती चली गई। नासा और एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स लगातार दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस बीच सुनीता विलियम्स ने बताया कि वह किन परेशानियों का सामना कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वो महीनों से न चली हैं, न बैठी हैं और न लेटी हैं। उन्होंने कहा कि मुझे याद भी नहीं कि चलते कैसे हैं? 59 वर्षीय सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर को बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल की तकनीकी खराबी के चलते अंतरिक्ष में ही रुकना पड़ा, क्योंकि कैप्सूल बिना उन्हें लिए पृथ्वी पर ...