मऊ, फरवरी 5 -- दोहरीघाट। एक तरफ सरकार स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गांवों और कस्बों को चकाचक दिखाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते अभियान का असर कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है। नगर पंचायत दोहरीघाट के आजमगढ़ मार्ग पर महीनों से कूड़े का ढेर लगा हुआ। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन अबतक सफाई नहीं हो सकी है जिसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। नगर पंचायत दोहरीघाट में कई स्थानों पर कूड़े का उठान नहीं होने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। इनसे उठ रही भीषण दुर्गंध से वातावरण दूषित हो रहा है। कस्बे के आजमगढ़ मार्ग पर महावीर स्वीट्स दुकान के पास सड़क पर महीनों से कूड़े का ढेर लगा हुआ है, जिससे उठने वाली दुर्गंध से राहगीरों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। इसके अलावा अन्य मोहल्लों में भी जगह-ज...