हाजीपुर, सितम्बर 22 -- लालगंज,संवाद सूत्र। लालगंज थाना की पुलिस ने महीनों से घर से गायब एक 10 वर्षीय मंदबुद्धि बच्चे को परिजनों के हवाले किया। इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि महीनों पहले सोशल मीडिया पर एक दस वर्षीय मंदबुद्धि बच्चे का फोटो शेयर किया गया था। जिसपर एक मोबाइल नंबर भी अंकित था। लिखा गया था कि लड़का गायब है किन्ही को मिले तो दिए गए मोबाइल नंबर पर सूचना दे। रविवार को लालगंज 112 की पुलिस को लावारिस हालत में बच्चा मिला। जिसे लालगंज थाना पर लाया गया। जिसके बाद दिए गए नंबर पर फोन कर परिजन को सूचना दिया गया और परिजन लालगंज थाना पर पहुंचकर अपना बच्चा ले गए। बच्चा हाजीपुर टाउन थाना क्षेत्र के मनोज कुमार झा का 10 वर्षीय बेटा आयुष कुमार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...