कुशीनगर, जुलाई 24 -- कुशीनगर। अपराध व अपराधियों की निगरानी को सामाजिक सहयोग से तुर्कपट्टी थाने के मधुरिया चौकी फोरलेन पर लगाए गए सीसी कैमरे महीनों से खराब हैं। चौकी के समीप आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है और जिम्मेदार बेखबर हैं। तुर्कपट्टी थाने के थानेदार रहे संजय कुमार व मधुरिया चौकी प्रभारी रहे अवनीश सिंह ने चौकी के समीप आपराधिक गतिविधियां पर अंकुश लगाने के लिए जन सहयोग से चौकी के समीप फोरलेन पर कैमरे लगवाए थे। एक कैमरा फोरलेन से चौकी क्षेत्र सहित धौरहरा, जौरा, बंजरिया मार्ग तथा दूसरा व तीसरा कैमरा हाइवे के पूरब व पश्चिम के क्षेत्र पर नजर रखता था। कैमरा लगने के बाद चौकी क्षेत्र के आसपास आपराधिक घटनाएं कम हो गईं थी, लेकिन पिछले कुछ महीने से जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते सभी कैमरे पूरी तरह से बंद पड़े हैं। इससे आपराधिक घटनाओं की बढ़न...