अररिया, फरवरी 21 -- करोड़ों रूपये खर्च के बाद भी लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं हो रहा नसीब प्रखंड कार्यालय परिसर में लगे चारों चापाकल खराब भरगामा। निज संवाददाता लोगो को शुद्ध पेयजल मुहैया करने के लिए सरकार सालाना करोड़ों रुपया खर्च कर रही है लेकिन भरगामा प्रखंड क्षेत्र में शुद्ध पेयजल मुहैया करने के दावों की जमीनी हकीकत यह है कि प्रखंड मुख्यालय में लगाए एक अदद चापाकल पिछले कई महीनों से खराब पड़ा है। जब ब्लॉक परिसर की हालत यह है तो क्षेत्र की क्या स्थिति होगी सहज ही समझा जा सकता है। ब्लॉक परिसर स्थित आरटीपीएस कार्यालय के बगल में सरकारी संस्थाओं द्वारा लगाये गये चापाकल कई महीनों से खराब पड़ा है। इस कारण सरकारी कार्य से आरटीपीएस कार्यालय आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। संबंधित पदाधिकारी खराब चापाकलों की मरम्मत करने के प्रति उदासीन बने हुए हैं। ...