हाजीपुर, सितम्बर 9 -- भगवानपुर। सं.सू. प्रखंड अंतर्गत रतनपुरा मठ स्थित पशु कृत्रिम गर्भाधान सेंटर पर महीनों बाद आये डाक्टर दिनेश प्रसाद सिंह को किसानों ने घंटों बंधक बनाए रखा। इस दौरान सेंटर पर पहुंची मोबाइल पशु चिकित्सालय की गाड़ी को भी किसानों ने रोक लिया। किसानों का कहना था कि उक्त सेंटर पर पदस्थापित डॉक्टर महीनों गायब रहते हैं। इससे किसान उन्हें पहचानते भी नहीं हैं। सेंटर बंद रहता है। किसानों ने डॉक्टर पर विचौलिया के माध्यम से प्राइवेट डॉक्टर से सिमेन बेचने का आरोप लगाया। किसानों का कहना था कि 2024 में उक्त डाक्टर की पोस्टिंग उक्त सेंटर पर हुई है, लेकिन आज पहली बार सेंटर पर दिखाई दिए हैं। किसानों का यह भी आरोप है कि उक्त डाक्टर के द्वारा एक भी मवेशी को सिमेन नहीं दिया गया है। आज भी सेंटर पर सिमेन उपलब्ध नहीं है। डायल 1962 पर फोन करने ...