प्रयागराज, मई 1 -- प्रयागराज। मनमोहन पार्क-हिन्दू हॉस्टल मार्ग आखिरकार महीनों बाद रोशन हो गया। स्ट्रीट लाइटें जलने से इस सड़क पर रात में चलने वालों को इससे बड़ी सहूलियत हुई है। इस सड़क पर और भी लाइटें लगाने के प्रस्ताव भेजने की तैयारी है। बता दें कि शहर के पॉश इलाके की इस सड़क पर महाकुम्भ के बाद से अंधेरा पसरा हुआ था जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। आपके अपने अखाबर 'हिन्दुस्तान ने 'बोले प्रयागराज अभियान के तहत 29 मई के अंक में 'रात में डराती हैं, अंधेरे में डूबीं शहर की सड़कें शीर्षक से इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया। कर्नलगंज के पार्षद आनंद घिल्डियाल ने 'हिन्दुस्तान में प्रकाशित समाचार की ओर नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा का ध्यान आकृष्ट कराया। पार्षद ने बताया कि समाचार को संज्ञान में लेकर नगर आयुक्त ने लाइटें चालू कर...