गोंडा, नवम्बर 28 -- गोण्डा, संवाददाता। जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य में जारी सुस्ती बच्चों की पोषण सेवाओं और प्रारंभिक शिक्षा के लिए गंभीर चुनौती बन गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 120 नए आंगनबाड़ी केंद्रों में से 105 का निर्माण पूरा होने का दावा किया जा रहा है, जबकि 15 केंद्रों पर महीनों बीतने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। यह स्थिति तब है जब सरकार ने पोषण, टीकाकरण, वजन मापन गतिविधियों को मजबूत करने के लिए पक्के भवन का निर्माण प्राथमिकता में रखा है। पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत 58 आंगनबाड़ी केंद्रों में से लगभग एक दर्जन भवन आज भी अधूरे खड़े हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 3095 आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत हैं, लेकिन इनमें बड़ी संख्या में स्कूल भवनों में संचालित होते हैं। भवनों की कम...