प्रयागराज, जून 19 -- छोटा बघाड़ा और एलनगंज को जोड़ने के लिए महाकुम्भ में रेलवे लाइन के नीचे बनाए गए अंडरपास से जुड़े मार्ग की बीते शुक्रवार को मरम्मत की गई तो यहां से आवागमन करने वालों ने राहत की सांस ली। एलनगंज से अंडरपास जाने वाली सड़क के लगभग 100 मीटर हिस्से की नगर निगम ने मरम्मत की थी। मरम्मत के ठीक पांच दिन बाद सड़क फिर खोद दी गई। सड़क के आसपास रहने वालों ने बताया कि देर रात कुछ लोग आए और सड़क खोदने लगे। रातभर सड़क पर काम हुआ। मजदूरों ने रातभर सड़क खोदी और नाले का पानी निकालने के लिए ह्यूम पाइप डाला। भोर तक सड़क पाट दी गई। सड़क खोदने और ह्यूम पाइप बिछाने वाले कौन थे, किसी को नहीं पता। लोगों का कहना था कि सड़क की मरम्मत के पहले ह्यूम पाइप डाल सकते थे। ह्यूम पाइप बिछाने के बाद सड़क लगभग एक फीट ऊंची हो गई है। ऊंचा होने से मार्ग के इस हि...