समस्तीपुर, जुलाई 19 -- पूसा। प्रखंड के चकले वैनी पंचायत के कैजिया वष्णिुपुर जोगी बाबा स्थान के निकट जमुआरी नदी पर कुछ माह पूर्व बना पुल का एप्रोच पथ कई स्थलो पर धंसकर टूटने लगा है। इसको लेकर शहीद ए आजम भगत सिंह अंबेदकर विचार मंच के कृष्ण कुमार, महेश प्रसाद सिंह, शंकर कुमार सिंह, रामसागर सिंह आदि ने बताया कि पुल के दोनों ही छोड़ की ओर एप्रोच पथ कई जगहों पर धंस कर टूट रहा है। जिससे वाहन व साईिकल सवार उसमें फंस कर गिर रहे हैं। लोगों ने अविलंब इसके मरम्मति कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...