मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नौ महीने से 70 से 90 किलोमीटर तक दूर रहे गुरुजी की स्कूलों में उपस्थिति दर्ज होती रही। ऑनलाइन उपस्थिति की जांच में विभिन्न प्रखंडों से इस तरह के फर्जीवाड़े सामने आया हैं। जांच में पता चला कि कोई शिक्षक बीते वर्ष अक्टूबर से तो कोई सितंबर से लगातार इसी तरह स्कूलों में अपनी उपस्थित दर्शाते रहे हैं। इस तरह के दर्जनों मामले सामने आने के बाद डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने इस पर जवाब मांगा है और अलग-अलग मामलों में कार्रवाई भी की है। डीईओ ने कहा कि जांच के बाद कई शिक्षक निलंबित किये गए हैं। फर्जीवाड़ा करने वाले अन्य शिक्षकों पर स्पष्टीकरण के बाद निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। कटरा मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित कटरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चन्दौली हिन्दी के प्रभारी प्रधानाध्यापक...