हरदोई, सितम्बर 22 -- हरदोई, संवाददाता। हरदोई जिले में विकासखंड कोथावां के प्रतापनगर चौराहा निवासी अमित शुक्ला ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में आवेदन के बावजूद बैंक अधिकारियों पर मनमानी और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। पीड़ित ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से जिलाधिकारी को शिकायत कर जांच की मांग की है। उसका कहना है कि 18 जुलाई को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत रोजगार के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। सभी आवश्यक कागजात बैंक ऑफ इंडिया शाखा शुक्लापुर में जमा किए, जिन पर लगभग छह हजार रुपये का खर्च भी आया। लेकिन महीनों तक चक्कर काटने के बाद भी बैंक प्रबंधक ने बिना जानकारी दिए उनकी फाइल चार सितंबर को रिजेक्ट कर दी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने जानकारी मांगी तो शाखा प्रबंधक ने 4000 रूपये और मांगते हुए कहा कि तभी फाइल को दोबारा ऑनलाइन...