मुरादाबाद, फरवरी 1 -- शहर में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यातायात पुलिस के निशाने पर ई-रिक्शा रही। सड़क सुरक्षा माह के तहत जनवरी माह में पुलिस ने ई रिक्शा के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की। एक महीने में 1920 ई-रिक्शा का एमवी एक्ट में चालान हुआ, साथ ही 38 ई-रिक्शा जब्त की गई। पुलिस ने माह के अंतिम दिन भी चार ई रिक्शा जब्त की। साथ ही 427 रिक्शा का चालान किया गया। एक से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह के चले अभियान में यातायात पुलिस ने यातायात में सुधार को सचल टीम ने कार्यवाही की। एसपी ट्रैफिक सुभाष चन्द्र गंगवार ने बताया कि फिटनेस न पूरी कर संचालन कर रहे ई- रिक्शा का चालान हुआ। गलत जोन में वाहन चलाने वाले ई -रिक्शा को पकड़ा गया। नए सिरे से गठित जोन नंबर अंकित न कराने पर भी पुलिस ने कार्यवाही की। पूरे माह में 38 ई रिक्शा को जब्त किय...