एटा, जुलाई 11 -- वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में बिना काम किए वेतन पाने का मामला पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी रही डा. अंकिता शर्मा ने एक्स पर सूचना वायरल कर उजागर किया है। इन सूचनाओं में उन्होंने ब्लड बैंक में रहे दो असिस्टेंट प्रोफेसर के सप्ताह में दो दिन आने पर पूरा वेतन निकाले जाने और 30 दिन काम करने पर उनका वेतन काटे जाने का आरोप मेडिकल कालेज प्रशासन पर लगाया है। मेडिकल कालेज की डा. अंकिता शर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर वायरल की गई सूचनाओं के मुताबिक जून 2025 में ब्लड बैंक में कार्यरत रहे पैथोलॉजी एचओडी असिस्टेंट प्रोफेसर डा. हेमा वार्ष्णेय, नेत्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. सत्यम गुप्ता सप्ताह में दो दिन ड्यूटी करने आते हैं। उन्हें मेडिकल कालेज प्रशासन पूरे माह का वेतन दे रहा है। जबकि उन्होंने पूरे माह काम ...