देवरिया, अप्रैल 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के नाथ नगर मोहल्ले में पाइप क्षतिग्रस्त होने से पिछले एक महीने से घरो में जलकल का पानी नही जा रहा है। जिससे मोहल्ले के लोगों को पानी की समस्या बढ़ गयी है। लोग मोटर के सहारे घरों में पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। वहीं पीने के लिए पानी खरीदने को मजबूर हैं। ऐसा हाल शहर के आधा दर्जन जगहों का है, जहां पाइप क्षतिग्रस्त होने से जलापूर्ति बाधित है। शहर में रसोई गैस की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन डाली जा रही है। गैस पाइप के लिए मशीन के जरिए जमीन में खुदाई कर पाइप को डाला जा रहा है, जिससे आए दिन कहीं न कहीं जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त हो जा रहा है। शहर में करीब आधा दर्जन से अधिक जगहों पर इन दिनों जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा हुआ है। वहीं कुछ जगहों क्षतिग्रस्त ठीक करने लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया...