हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर में रिकार्डिंग तीस दिन की न्यूनतम क्षमता वाली होनी चाहिए। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर अब केंद्रों का जल्द ही निर्धारण किया जाना है। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कराए जाने के लिए विद्यालयों से वेबसाइट पर सूचनाएं अपलोड कराई जा रही है। 10 नवंबर तक वेबसाइट पर सूचनाओं का अपलोड किये जाने का आखिरी दिन था। सूचनाओं के अपलोड हो जाने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील स्तर पर गठित टीम के स्तर से भौतिक सत्यापन विद्यालयों का किया जाएगा। बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा कक्षों एवं स्ट्रांग रूम में लगे वायस...