नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- मल्टीबैगर कंपनी एपिस इंडिया के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। एपिस इंडिया के शेयर मंगलवार को BSE में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 78.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। एपिस इंडिया के शेयर एक महीने के भीतर 70 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी ने इसी महीने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर का भी जबरदस्त तोहफा दिया है। 13 अक्टूबर 2022 के बाद से अब तक एपिस इंडिया के शेयर 9500 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। एपिस इंडिया (Apis India) शहद, खजूर, फ्रूट जैम, सेरेल्स, वर्मिसेली, सोया चंक, जिंजर गार्लिक पेस्ट, ग्रीन टी जैसे प्रॉडक्ट्स बेचती है। कंपनी ने हर शेयर पर दिए हैं 24 बोनस शेयरमल्टीबैगर कंपनी एपिस इंडिया ने इसी महीने अपने शेयरधारकों को 24:1 के रेशियो में...