फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 7 -- फर्रुखाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और ड्रॉपआउट की दर घटाने को लेकर नियम और सख्त कर दिए हैं। बच्चो की उपस्थित कम होने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे। जिले में 996 प्राथमिक, 317 उच्च प्राथमिक और 263 कंपोजिट विद्यालय हैं। परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राएं मनमाने तरीके से विद्यालय आते जाते हैं। शिक्षक भी बच्चों के आने जाने में कोई हस्तक्षेप नहीं करते हैं। इस बार छात्र उपस्थित पर अंकुश लगाने और उसे लगातार मेंटेन करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। इसके तहत लगातार 30 दिन तक गैरहाजिर रहने वाले छात्र-छात्राओं को ड्रॉपआउट की श्रेणी में रखेगा। निपुण असेसमेंट टेस्ट या बार्षिक मूल्यांकन में कोई छात्र 35 फीसदी से कम अंक लाता ह...