मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रमोशन का इंतजार कर रहे शिक्षकों का आक्रोश फूटने लगा है। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल बुधवार को शिक्षा भवन पहुंचा। प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद ने कहा कि मार्गदर्शन के इंतजार में शिक्षा अधिकारी कबतक बैठे रहेंगे। एक माह से ज्यादा समय हो गया पटना से मार्गदर्शन मांगे हुए, लेकिन शिक्षा विभाग का जवाब नहीं आया। निषाद ने कहा कि मुजफ्फरपुर का शिक्षा विभाग शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति, स्नातक प्रोन्नति और प्रधानाध्यापक प्रोन्नति दे। संघ द्वारा धरना-प्रदर्शन के बाद जिला शिक्षा विभाग ने अप्रैल 2025 में शिक्षकों की प्रोन्नति का पत्र जारी किया था, लेकिन अगला वेतन क्या होगा, इसके कारण पत्र पर तत्काल रोक लगा दी गई। संगठन के बार-बार दबाव पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्...