बदायूं, नवम्बर 5 -- बदायूं, संवाददाता। प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को लेकर निवेश प्रोत्साहन एवं परियोजना कियान्वयन को सरकार द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 का आयोजन नवंबर महीने के अंतिम सप्ताह में किया जायेगा। जिले को तीन हजार करोड रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्यों की पूर्ति सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक की गई। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आहूत बैठक में सीडीओ केशव कुमार ने अधिकारियों से कहा कि लक्ष्य (तीन हजार करोड़) की पूर्ति को संबधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पिछले दो वर्षों में जो भी निवेश जनपद में स्थापित हुये हैं या वर्तमान में प्रगतिशील हैं, उन निवेश प्रस्तावों की जानकारी उपायुक्त उद्योग कार्यालय में उपलब्ध करायें। जिससे कि ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 का सफल आयोजन...