फतेहपुर, दिसम्बर 17 -- फतेहपुर। अब पेंशनर्स के मौत पर माह के अंत में शोकसभा आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में ट्रेजरी अफसर या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। पेंशनभोगियों की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर निष्तारित की जाएगी। यह बातें बुधवार शाम पेंशनर दिवस पर पेंशनर्स के साथ वर्चुवल मीटिंग में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कही है। वहीं पेशनर दिवस पर एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने विकास भवन सभागार में पांच सीनियर पेंशनर्स को सम्मानित करते हुए उनकी शिकायतों व सुझाव को सुनते हुए हर समस्याओं को त्वरित निष्तारण का भरोसा दिया। विकास भवन सभागार में एडीएम व ट्रेजर अफसर ने पेंशनरों द्वारा उठाए गए बिंदुओं को सुनने के उपरांत निस्तारण की कार्यवाही के निर्देश गए। बेसिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष राशिद अहमद ने राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ एवं छ...