वाराणसी, अगस्त 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के नॉन नेट पीएचडी छात्रों को कुलपति ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा तोहफा दिया है। छात्रों को मिलने वाली नॉन नेट फेलोशिप अब हर महीने की पहली तारीख को उनके खाते में पहुंच जाएगी। इसके अलावा बीएचयू परिवार की सुरक्षा के लिए भी 'नमस्ते बीएचयू ऐप में रियल टाइम लोकेशन शेयर करने की नई व्यवस्था जल्द लागू की जाएगी। कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने ये घोषणाएं की हैं। नॉन नेट फेलोशिप को लेकर अक्सर परेशान रहने वाले शोध छात्रों की समस्या का बीएचयू ने समाधान किया है। प्रस्तावित प्रणाली के अनुसार, जो शोधार्थी उपस्थिति और अन्य शैक्षणिक मानकों को पूरा करेंगे, उनकी फेलोशिप राशि प्रत्येक माह की पहली तारीख को उनके खाते में भेज दी जाएगी। इस व्यवस्था के अंतर्गत सभी विभागाध्यक्षों को हर महीने की 25 तारी...