रामपुर, दिसम्बर 3 -- टीकाकरण की उपलब्धि बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरे महीने टीका उत्सव मनाएगा। अभियान में 0 से 7 साल तक के उन बच्चों को टीका लगाया जाएगा, जो किसी कारण पहले टीकाकरण से छूट गए थे। इसके लिए मंगलवार को अभियान शुरू होने से प्रतिरक्षण अधिकारी डा. केके चाहल ने पहले सभी एएनएम को शाहबाद सीएचसी में प्रशिक्षण दिया। उन्होंने खास तौर पर खसरा, टीडी और डिप्थीरिया के टीकों पर जोर दिया। इस दौरान हर एएनएम को अपना-अपना लक्ष्य बताया गया और महीने भर में उसे पूरा करने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएचसी अधीक्षक डा. पदम सिंह, डा. फारूक, डीएमसी संदीप सक्सेना, यूएनडीपी से राजेंद्र, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक विकास कुमार और सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक उपकार सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...