ग्वालियर, दिसम्बर 2 -- मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बेहद खास मामला सामने आया है, जहां एक महीने से लापता मासूम की अपहरण मिस्ट्री को सुलझाने की जिम्मेदारी अब मजिस्ट्रेट महादेव को सौपी गई है। मोहनपुर गांव का रहने वाला तीन वर्षीय रितेश पाल बीते एक महीने से गायब है और पुलिस अबतक उसका पता नहीं लगा सकी है। जिसके बाद पुलिस से उम्मीद टूटने के बाद उसके परिजनों ने इलाके के प्रसिद्ध मंदिर 'मजिस्ट्रेट महादेव' की शरण ली। मामले में सुनवाई के बाद मजिस्ट्रेट महादेव की अदालत के पंचों ने 50 हजार का धरम तय किया। जिसके तहत कसम उठाने वालों के साथ यदि आने वाले 5 दिनों के अंदर 50 हजार कीमत से ज्यादा का कोई भी नुकसान या जनहानि होती है तो उस कसम उठाने वाले और उसके पक्ष को दोषी माना जाएगा। यह मंदिर महाराजपुरा के गिरगांव में स्थित है और ग्वालियर चंबल अंचल में इन्हे...