जामताड़ा, दिसम्बर 17 -- महीजोड़ में सभा आयोजित कर भाकपा ने दिवंगत को दी श्रद्धांजलि कुंडहित, प्रतिनिधि। मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा प्रखंड के महिजोड़ में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दिवंगत हलधर मंडल को याद किया गया। सभा में बतौर मुख्य अतिथि भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा के शुरुआत में पार्टी द्वारा झंडोत्तोलन कर की गई। सभा के दौरान मौजूद सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिवंगत हलधर मंडल के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर राष्ट्रीय परिषद सदस्य कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया ने कहा कि स्वर्गीय हलधर मंडल आजीवन पार्टी के सदस्य रहे उन्होंने अपना पूरा जीवन किसान मजदूर दलित शोषित और पीड़ितों की आवाज बुलंद करने में लगा दिया पार्टी उनके योगदान को कभी भुला नहीं सक...