लखीसराय, फरवरी 22 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। किऊल नदी से बालू के अवैध खनन एवं परिवहन पर लखीसराय प्रगशासन सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। डिप्टी सीएम यह खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर खनन विभाग की टीम विशेष अभियान के तहत कार्रवाई एवं छापेमारी कर रही है। 10 एवं 11 फरवरी की रात तेतरहाट थाना क्षेत्र के महिसोना बालू घाट के पास अवैध खनन एवं परिवहन में लगे बालू धंधेबाजों के द्वारा खनन विभाग की टीम पर गोली बारी की गई थी। हिन्दुस्तान अखबार में खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद डिप्टी सीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए अवैध कारोबार में लगे धंधेबाजों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं खनन इंस्पेक्टर के द्वारा गोलीबारी की घटना को लेकर तेतरहाट थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। हालांकि पुलिस के द्वारा 10 द...