लखीसराय, मई 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सदर प्रखंड के महिसोना गांव में शनिवार को ग्रामीण विकास विभाग ने महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। आईसीडीएस डीपीओ सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति बंदना पांडेय ने जीविका दीदी को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के बिना परिवार या देश भला नहीं हो सकता है। इसलिए परिवार और देश को आगे बढ़ाने के लिए महिला सशक्तिकरण पर बल दिया जा रहा है। आप सभी अपने गांव के विकास के लिए बची योजना से अवगत कराने में अपनी भूमिका निभाए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बेटी एक ऐसा अनमोल रत्न है जिसके बिना सृष्टि की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। आज महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजना चलाई जा रही है। जिसके मदद से महिला आगे बढ़ रही है। कोई भी जीविका दीदी बाल विवाह को बढ़ावा नहीं दें।इसके रोकथाम के ...