समस्तीपुर, मई 14 -- उजियारपुर। उजियारपुर थाना क्षेत्र के महिसारी महावीर चौक स्थित हाट परिसर में मंगलवार की देर शाम दो पक्ष में चाकूबाजी हुईर्। इससे महिसारी कृष्णा पाकड़ यादव टोला के दो युवक जख्मी हो गये। इसकी पहचान देवनारायण राय का पुत्र रंजन कुमार एवं रंजीत राय का पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई। वही घटना का अंजाम देकर भाग रहे चाकूबाज महिसारी उतरबाड़ी कुशवाहा टोला निवासी मनोज सिंह के पुत्र चंदन कुमार को खदेड़ कर लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उजियारपुर एसएचओ ने बताया कि फिलहाल किसी पक्षों के लोगों ने थाना में आवेदन नहीं दिया। इसके कारण किसी पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। दूसरी ओर महिसारी पंचायत के मुखिया श्रवण पासवान, पूर्व मुखिया कुशेश्वर राय ने मामले को भू...